Ads Top

मंडीः बगस्याड में डॉक्टर पर हुए हमले के आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई

मंडी।  हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल बगस्याड में तैनात मेडिकल ऑफिसर अभिनव चौहान पर जानलेवा हमले को असहनीय बताते हो कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी और उनको कड़ी सजा देने की सरकार से मांग की है।

 

एसोसिएशन के जिला मंडी के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र रुड़की, महासचिव डॉ. विशाल जम्वाल और प्रेस सचिव डॉ. दीपक गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि स्थानीय शरारती तत्वों द्वारा मेडिकल ऑफिसर पर किए गए जानलेवा हमला असहनीय है। उनका कहना है कि सरकार जल्द से जल्द हमला करने वाले गुंडातत्वों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करे। यदि सराकर मामले पर गंभीरता नहीं दिखाती है तो मेडिकल ऑफिसर एसोसिएसन को इस मामले पर कड़े कदम उठाने के लिए विचार करना पड़ेगा। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएसन मंडी ईकाई के तमाम अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों में भी इस मामले पर रोष है। ईकाई के तमाम सदस्यों ने मामले की भर्त्सना की है। सभी सदस्यों ने सरकार से इस मामले पर कड़े कदम उठाने की मांग की है।  ईकाई के

 

महासचिव डॉ. विशाल जम्वाल ने कहा है कि मेडिकल ऑफिसर दूर दराज के इलाकों में सेवा दे रहे हैं, ताकि लोगों के जीवन को बचाया जा सके। वहीं, शरारती तत्वों द्वारा एमओ पर किया गया हमला चिकित्सकों का मनोबल गिराता है। उनका कहना है कि ऐसे हमलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उचित कार्रवाई की जाए अन्यथा मामले पर प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएसन कड़ा रुख अख्तियार करेगी।

The post मंडीः बगस्याड में डॉक्टर पर हुए हमले के आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3cwyRRQ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.