हिमाचल के जगतार सिंह विश्व के टॉप अरबपतियों में हुए शामिल, जी स्केलर के नाम पर खड़ा किया अपना विराट साम्राज्य
ऊना: हिमाचल पदेश के जिला ऊना के छोटे से गांव से निकाल अमेरिका में जीत गलत नाम से बड़ा साम्राज्य खड़ा करने वाले जय चौधरी का असली नाम जगतार सिंह चौधरी है। 62 साल के जय चौधरी का जन्म जिला के एक छोटे से गांव में जन्में है। पिता भगत सिंह और माता सुखदीप कौर के घर में हुआ था तीन भाइयों में सबसे छोटे जय चौधरी की तीन बहने भी हैं।
गांव के एक सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद जय चौधरी ने सरकारी स्कूल दुपाड़ा में मैट्रिक तक की पढ़ाई की है। जो दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए 4 किलोमीटर पैदल जाते थे। गांव में ही वटवृक्ष के नीचे बैठकर पढ़ाई किया करते थे। उन्होंने दसवीं में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। उना में शुरू हुए कॉलेज पर प्रयास करते हैं यूनिवर्सिटी में टॉप किया हुआ था। वही उसके बाद बीएचयू बनारस में बीटेक करने के बाद अमेरिका में एमटेक की पढ़ाई की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान पिता के घर में जन्मे जगतार सिंह चौधरी को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में काफी परेशानियां पेश आई।
इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी है। और आज अपना मुकाम हासिल कर लिया । 2021 में चौधरी ने दुनिया के टॉप करोड़पति में अपना नाम दर्ज कराया वहीं देश के 10 करोड़पति मैं अपना नौवां स्थान हासिल किया। उन्होंने अमरीका में जी स्केलर नाम को अपनो बिजनेस शुरू किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने उना के कई स्कूलों के लिए काफी सहायोग दिया है। आज भी व अपने घर में कई बुजुर्गें को पालकर देश में अपना नाम रोशन कर रहे है।
The post हिमाचल के जगतार सिंह विश्व के टॉप अरबपतियों में हुए शामिल, जी स्केलर के नाम पर खड़ा किया अपना विराट साम्राज्य appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3qlwDsl
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: