पत्रिका न्यूज हिमाचल से बौखलाए पांगी के सत्ताधारी नेता, जनता की समस्या उठाई तो दी जाती है धमकियां
मेरा व्लॉग: आज हमारे पास में सवाल बहुत हैं और वह इसलिए क्योंकि हमारे सवालों के जवाब सही से हमें नहीं मिलता, हमने कोशिश बहुत की है कि हम अपने सवालों के जवाब ले सकें। लेकिन असल में हमारे सवालों के जवाब इसलिए नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि सरकार के पास में हमारे सवालों के जवाब ही नहीं है। इसलिए अब एक तरीका सोचा गया है कि जब भी कोई सवाल उठाए तो उस सवाल उठाने वाले को कोई नया नाम दे दिया जाए नाम कुछ भी हो सकता है नाम हो सकता है, देशद्रोही नाम हो सकता है, आतंकवादी नाम हो सकता है, चमचा नाम हो सकता है,। भले ही आपने उस सरकार को वोट दिया है जो आज सत्ता में बैठी है।
लेकिन आपके सवाल पूछने का हक खत्म हो चुका है। और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सरकार अपनी नीतियों को कभी गलत नहीं मनाती है। यह कोई आज की बात नहीं है या मैं किसी पार्टी की बात नहीं कर रहा हूं मैं सभी पार्टियों की बात कर रहा हूं। क्योंकि मैं किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं आता हूं। मैं एक आम आदमी हूं आपकी तरह और मुझे यह लगता है कि जहां सरकार अच्छा करती है वहां सरकार की तारीफ करना चाहिए हर समय विपक्ष की तरह टांग नहीं खींचनी चाहिए। मै भी पिछले पांच सालों से वहीं करता आया हूं। लेकिन पहलीे पांगी में ऐसे जिला परिषद चुनावा हुए जहां पर लोगों से प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगे गए है। अपने नाम पर व उम्मीदवार कैसे वोट मांगते, धरातल पर कुछ किया होता तभी न, विपक्ष में जरूरी नहीं है कि आज कांगेस है तो कल भाजपा नहीं होगी।
आज कांग्रेस उन्हीं मुद्दों का विरोध सड़कों और आकर्षक तौर पर करती है। जो कांग्रेस काल से चले आ रहे है। आज हमारे देश में विपक्ष बहुत ज्यादा कमजोर है विपक्षी की क्रेडिबिलिटी जीरो हो गई है। इसकी वजह से हमारे यानी कि आम लोगों के सवालों के जवाब नहीं मिल पा रहे हैं। कांग्रेस का मैं इस बात की बधाई देता हूं कि विपक्ष के तौर पर वह अपना काम बहुत अच्छे से निभाते हैं। आज कोई भी पॉलीटिकल पार्टी कोई भी राजनीतिक पार्टी बेहतर तरीके से नहीं कर पा रही आज देश में बहुत कुछ हो रहा है। और यह ऐसा नहीं है कि पहली बार हुआ है कि हम लोगों को हमारे सवालों के जवाब बार-बार पूछने के बाद भी नहीं मिल रहे हैं। लेकिन जब हम सवाल पूछते हैं तो सरकार के लोगों का हमेशा से एक तर्क होता है कि आप लोग मोदी जी से जलते हैं।
और आप लोग सिर्फ मोदी जी को ही टारगेट करते हैं, आप लोगों को सिर्फ मोदी ही दिखते हैं, मैं आम जनता से पूछना चाहता हूं मैं विपक्ष की बात करूंगा तो हो सकता है विपक्ष मेरे सवालों के जवाब जो है हां से दे लेकिन आप से पूछना चाहता हूं कि क्या आज तक ऐसा हुआ है कि किसी भी विपक्ष की पार्टी ने अपनी गलती मानी या सरकार में बैठी जो पार्टी है उसने अपनी गलती मानी हो कभी भी ऐसा नहीं हुआ है। और अब मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप मुझे बताइए कि जो सरकार में बैठी पार्टी है क्या उसका कोई दूसरा नेता है जिसके चेहरे पर वह चुनाव लड़ते हो अगर है तो आप मुझे बताइए अगर छोटे से छोटा चुनाव भी हमें करना होता है, तब भी हम प्रधानमंत्री मतलब इतना बड़ा पद हम उसका नाम इस्तेमाल करते हैं। छोटे से छोटे चुनावों में चाहे वह नगर निगम के चुनाव है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में यह पहली बार देखा है कि प्रधानमंत्री का जो नाम है वह नगर निगम के चुनावों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है क्या आपको मालूम है ऐसा क्यों हो रहा है कोई तर्क है आपके पास इसका ऐसा क्यों हो रहा हैद्ध अगर आपके पास में तर्क होगा तो आपके पास में जवाब भी होगा। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कहीं और कोई भी ऐसा काम ही नहीं रहा है जिसकी वजह से वह अपने नाम पर चुनाव लड़ सकें।
The post पत्रिका न्यूज हिमाचल से बौखलाए पांगी के सत्ताधारी नेता, जनता की समस्या उठाई तो दी जाती है धमकियां appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/303rH0u
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: