मंडीः बालकरूपी में सिलेंडर में लगी आग, बाल-बाल बचे साथ लगते रिहायशी मकान और स्कूल
मंडी। उपमंडल जोगिंद्रनगर के बालकरूपी में अचानक एक किराए के मकान की ऊपरी मंजिल पर सिलेंडर में आग लगने से किराए के मकान में अफरा तफर मच गई, कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया मगर मकान में रहने वाले किराएदारों को हजारों का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आस पास के रिहायशी मकान और स्कूल में आग पहुंच सकती थी। स्थानीय लोगों और अग्नि शमन विभाग की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। घटना की पुस्टि अग्नि शमन विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने की है।
यह आग सुनील कुमार पुत्र मस्तराम के किराए के मकान में रहने वाले फेरी वाले लोगों के कमरे में अचानक लग गई थी। इससे उनके कंबल और कमरे में रखे तिरपाल सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया। इससे उनका लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हो गया है।
इसके साथ ही स्कूल परिसर और अन्य रिहायशी मकानों में आग पहुंचने से पहले ही विभाग ने आग पर काबू पालिया। उन्होंने बताया कि यह आग की घटना किराए के मकान में रखे सिलेंडर में आग भड़क जाने के कारण लगी थी, जिसे विभाग ने फटने से बचा लिया।
The post मंडीः बालकरूपी में सिलेंडर में लगी आग, बाल-बाल बचे साथ लगते रिहायशी मकान और स्कूल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3m1vS7d
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: