मंडीः स्थानीय बाजारों पर भी दिखने लगा कोरोना का असर
मंडी। कोरोना संक्रमण एक बार फिर से हिमाचल में तेजी से फैल रहा है। जिला मंडी के कई स्थानीय बाजारों पर भी अब कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। सरकाघाट बाजार रविवार को कुछ जरूरी दुकानों को छोड़कर पूरी तरह से बंद रहा। बाजार में मात्र दवाईयों और सब्जी, राशन की कुछ दुकानें खुली दिखाई दी। वहीं, बाजार दिन भर खाली ही रहा। सरकाघाट के मुख्य बाजार और ओल्ड बस स्टैंड पर भी कहीं कोई नहीं दिखाई दिया। बाजार में वाहनों को भी बहुत कम आते जाते देखा गया, जबकि आम दिन शहर में रोजाना जाम की दिक्कतें बनी रहती हैं।
उधर, व्यापार मंडल ने सोमवार को भी कारोबारियों से होली के मौके पर बाजार को बंद रखने का आह्वान किया है। क्योंकि अगर बाजार में अधिक लोग और कारोबारी आएंगे तो कोरोना संक्रमण फैल सकता है।
The post मंडीः स्थानीय बाजारों पर भी दिखने लगा कोरोना का असर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sI85f7
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: