Ads Top

दर्दनाक हादसा: लोहे के पिलर पर प्लेट चढ़ाते समय गिरी छह साल के मासूम पर, मिली दर्दनाक मौत

हमीरपुर: हिमचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक दर्दनाक घटना पेश आई है। जहां पर नदौन क्षेत्र के ज्वलामुखी के तड़ोली में लोहे के पिलर पर प्लेट चढ़ाते समय अचानक गिरकर एक छह वर्षीय बच्चे के सिर पर गिर गई। जिससे बच्चे की मौत हो गई। घटना आज दोपहर बाद पेश आई है। हलांकि घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।


और बच्चे को तुरंत उपचार के लिए तुरंत नदौन अस्पताल पहुंचाया जहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नदौन के वार्ड नंबर सात में एक बिहार का प्रवासी परिवार रहता है। और वह मजदूरी पर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। वहीं आज मजदूर करने के लिए गया तो अपने छह वर्षीय मसूम बच्चे को भी अपने साथ ले गए। जब काम करते समय बच्चा नीचे जमीन पर खेल रहा था तो अचाने लोहे के पिलर से प्लेट गिर गई।


और सीधे बच्चे के सिर पर गिर गई। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के पिता का नाम बिंदास बताया जा रहा है और वह पिछले काफी समय से उक्त क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

The post दर्दनाक हादसा: लोहे के पिलर पर प्लेट चढ़ाते समय गिरी छह साल के मासूम पर, मिली दर्दनाक मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/30iAYSx
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.