Ads Top

ED के मामलों में मिली धमकी की वजह से बीजेपी में शामिल हुए मिथुन, उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं: सौगत राय

नई दिल्ली:  टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगत राय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को ईडी के मामलों बीजेपी से धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा छोड़ दिया था और अब बीजेपी मे शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है और न ही लोगों के बीच कोई प्रभाव है। अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। पीएम जब मंच पर पहुंचे थे मिथुन ने उनका स्वागत भी किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”मैंने एक बार जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखा था, लेकिन मैंने कभी एक ऐसे मंच पर रहने का सपना नहीं देखा था जहां इतने बड़े नेता और सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मौजूद होंगे।”


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया। घोष ने चक्रवर्ती को पार्टी का झंडा सौंपा। इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ने कहा कि उन्हें बंगाली होने पर गर्व है।

उन्होंने कहा, ”मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है। मैं हमारे समाज के गरीब वर्गों के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी।”


 

ENGLISH

New Delhi: Senior TMC leader Saugata Rai said that Mithun Chakraborty had received ED threats from the BJP after which he left the Rajya Sabha and has now joined the BJP. He said that now he has no credibility nor any influence among the people. Actor-turned-politician Mithun Chakraborty today joined the Bharatiya Janata Party just before Prime Minister Narendra Modi’s rally at the Brigade Ground in Kolkata. Mithun also welcomed him when he reached the stage. Addressing the rally, he said, “I once dreamed of doing something big in life, but I had never dreamed of living on a platform where such a big leader and the leader of the biggest democracy, Prime Minister Narendra Modi Yes, it will be present.


” BJP national general secretary Kailash Vijayvargiya and state BJP president Dilip Ghosh and others welcomed Mithun Chakraborty to the party. Ghosh handed over the party flag to Chakraborty. Subsequently, the actor, who was awarded the National Award, said that he was proud to be a Bengali. “I always wanted to do something big in life, but never dreamed of being part of such a big rally to be addressed by the world’s most popular leader, Narendra Modi.” I wanted to work for the poorer sections of our society and that wish will now be fulfilled. ”


The post ED के मामलों में मिली धमकी की वजह से बीजेपी में शामिल हुए मिथुन, उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं: सौगत राय appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/30n8VkA
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.