Himachal News: तनाव में आकर युवक ने ब्यास में लगाई छलांग, झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति प्रकाश ने निकाला बाहर बचाई युवक की जान
मेघ सिंह कश्यप
भुंतर, 4 मार्च। जिला कुल्लू के मुख्यद्वार भुंतर में वीरवार सुबह लगभग 11 बजे एक लड़के ने लाल पुल से कूदकर ब्यास नदी में छलांग लगा दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक तनाव में आकर नदी में कूद गया और झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति प्रकाश ने अपनी जान पर खेल कर उसे नदी से बाहर निकाल कर बचा लिया है। अब युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।
युवक मंड़ी जिला के सरकाघाट का रहने बाला है। लेकिन माता पिता के साथ शमशी में किराए के मकान में रहता है। झुग्गी बस्ती में रहने वाले प्रकाश ने बताया कि मैं अपनी झुग्गी के अंदर आराम कर रहा था तो नदी में एक व्यक्ति बहता दिखाई दिया मैंने तुरंत नदी में कूदकर उसकी जान बचाई। जब उसे नदी से बाहर निकाला तो वहां पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की और थाना ले गए।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक 22 वर्षीय युवक भुंतर की झुग्गी बस्ती के पास से नदी में कूद गया था जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया है युवक ने यह कदम मानसिक तनाव में आकर उठाया है। अब युवक ठीक है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी ग्ई है। भुंतर पुलिस ने लड़के को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।
The post Himachal News: तनाव में आकर युवक ने ब्यास में लगाई छलांग, झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति प्रकाश ने निकाला बाहर बचाई युवक की जान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3uWdEYw
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: