I LOVE YOU CHAMBA के बाद मिनी स्विट्जरलैंड खज्जियार में लगा #ChaloChamba का सेल्फी Logo,
चंबा: I LOVE YOU CHAMBA: जिला चंबा का पर्यटन नगरी बनाने के लिए चंबा प्रशासन द्वारा छेड़े अभियान के तहत पर्यटन स्थल खज्जियार से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खज्जियार के बीचो-बीच एक # टैग के साथ चलो चंबा का सेल्फी लोगो लगाया गया है। यह लोगो स्थापित होने से बाद एसडीएम चंबा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है I Love Chamba Loggo
चलो चंबा, प्रशासन द्वारा यह सेल्फी लोगो इस लिए स्थापित किया गया है कि ताकि खज्जियार के साथ-साथ चंबा के विभिन्न पर्यटक स्थालों के लिए सैलानियों को आकर्षित किया जा सके। लिहाजा, यहां घूमने आने वाले पर्यटक इस लोगो के साथ फोटो भी खिंचवा सकते है।
ऐतिहासिक चंबा की लोकप्रियता बढ़ाने व सौंदर्यीकरण के तहत यहां सेल्फी लोगो स्थापित किया गया है। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस बारे प्रयास किए जा रहे हैं।
The post I LOVE YOU CHAMBA के बाद मिनी स्विट्जरलैंड खज्जियार में लगा #ChaloChamba का सेल्फी Logo, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3kRsKKz
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: