Ads Top

Kullu News: डोहलूनाला में टोल प्लाजा पर टोल टैक्स पांच से दस फीसदी टैक्स की बढ़ोतरी

कुल्लू: जिला कुल्लू के कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोहलुनाला में बनाए गए टोल प्लाजा में अब टैक्स में 5 से 10% तक वृद्धि की गई है। इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब अतिरिक्त टोल टैक्स चुकाना होगा। वही टोल प्लाजा प्रबंधन के द्वारा इस बारे भी एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। टोल प्लाजा के बढ़े हुए दामों को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा रोष है। स्थानीय लोग इस टोल प्लाजा पर अपने लिए राहत की मांग कर रहे हैं। वहीं वीरवार से इस टोल प्लाजा से नए टोल टैक्स को वसूलना शुरू कर दिया जाएगा। टोल प्लाजा में पहले कार, जीप, वैन और दूसरे छोटे चौपहिया वाहनों से 30 रुपये लेते थे।

अब 35 रुपये चुकाने होंगे। छोटे व्यावसायिक वाहनों और मिनी बसों को टोल क्रास करने के लिए 55 रुपये चुकाने होंगे। दो एक्सल वाली बसों और ट्रकों को 100 की बजाय 110 रुपये देने होंगे। चार से छह एक्सल वाले वाहनों को एक तरफ के 175 रुपये, जबकि सात या इससे अधिक एक्सल वाली गाड़ियों को 210 रुपये टोल टैक्स देना पड़ेगा।

डोहलूनाला टोल प्लाजा के विरोध में गठित टोल प्लाजा संघर्ष समिति ने इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया है। संघर्ष समिति के पदाधिकारी महेंद्र ठाकुर का कहना है कि समिति पहले भी टोल प्लाजा पर के विरोध में संघर्ष कर चुकी है। अब अगर नए दाम वाहन चालकों से वसूले जाएंगे तो समिति एक बार फिर से अपना विरोध प्रकट करेगी।

The post Kullu News: डोहलूनाला में टोल प्लाजा पर टोल टैक्स पांच से दस फीसदी टैक्स की बढ़ोतरी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/31zyvDK
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.