Mandi: ढलवान में 24 वर्शीय विवाहिता ने लगाया फंदा मौत
मंडी। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत ढलवान के घरवासड़ा गांव की एक 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में छत से लटके पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने 174 के तहत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोज कुमारी पत्नी अजय कुमार ने सामान्य रूप से परिवार वालों के साथ सुबह खाना खाया और रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गई।दोपहर बाद उसने अपने घर की ऊपरी मंजिल में छत के पंखे से फंदा बनाकर अपने गले में बांध दिया और वह फंदे से झूल गई। घर में उसके सास ससुर भी अपने घरेलू कामों में व्यस्त थे और घटना के समय घर पर नहीं थे। सरोज कुमारी का देवर भी सेना में है और वह भी अपनी डयूटी पर तैनात है। सरोज कुमारी के परिवार वालों ने बताया कि उसका अपना कमरा घर की पहली मंज़िल पर था
। दिन के करीब तीन बजे जब उसकी सास घर आई तो उसने अपनी बहू को आवाजें देकर पुकारा, लेकिन बार बार पुकारने पर भी कोई उत्तर नहीं आया तो उसने आसपास के घरों में उसके बारे पूछा।जब वह वहां भी नहीं मिली तो पड़ोसियों के साथ उसकी सास ने घर के कमरों में तलाशना शुरू किया और वह उनको ऊपर की मंज़िल में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकी हुई मिली। सरोज कुमारी की सास ने और लोगों की सहायता से उसे पंखे से उतारा और ज़मीन पर रख दिया। जब उन्होंने उसकी नब्ज देखी तो उसकी मौत हो चुकी थी। पड़ोस के किसी व्यक्ति ने उनके घर के निकट पंचायत उपप्रधान को बुलाया और पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और उपप्रधान घटनास्थल पर पहुंच गए।
सरोज कुमारी के घर वालों ने पुलिस को बताया कि उनके घर में कोई तनाव वाली बात नहीं थी और सब कुछ ठीक चल रहा था। मौजूदा समय में पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरोज कुमारी के मायके वालों को बुलाकर ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम भी मंगलवार को ही करवाया जाएगा। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुस्टि की है।
The post Mandi: ढलवान में 24 वर्शीय विवाहिता ने लगाया फंदा मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Poaa0Q
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: