Mandi:कनेर वासियों के लिए आजादी के 73 सालों बाद मिली सड़क सुविधा
मंडी। सरकाघाट के तहत आने वाली फतेहपुर पंचायत के कनेर गांव के लोगों को आजादी के 73 सालों के बाद सड़क की सुविधा मिली है। यहां पर नई पंचायत ने दो किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया है। पंचायत प्रधान बलवीर सिंह ने बताया कि कनेर गांव के लिए जन सहयोग से फतेहपुर पटवार खाने से लेकर दो किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया गया है। इस सड़क पर 84 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। इसका ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि तीन नालों पर 36 हजार रुपए की बड़ी पाइपें, 40 हजार जेसीबी का खर्च और 8 हजार रुपए पाइपों की ढुलाई का खर्च जो कि भांबला से लाई गई थी।
उन्होंने कहा कि यह कार्य पंचायत प्रधान लोगों और जन प्रतिनधियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है और इसमें सरकार का कोई भी अनुदान नहीं लिया गया है। उधर, गांव में सड़क निकलने से यहां के लोगों में खुशी की लहर है लोगों ने इसके लिए पंचायत प्रधान बलबीर सिंह का आभार जताया जिनकी अगवाई में यह कार्य हो पाया।
उधर, पंचायत ने सरकार से गुहार लगाई है कि इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत डालकर 20 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाए, ताकि पंचायत के द्वारा इस सड़क को पक्का किया जा सके।बता दें कि इससे पहले इस गांव के लोगों को सड़क सुविधा नहीं होने के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों को राशन, सिलेंडर और भारी से भारी सामान पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ता था।
The post Mandi:कनेर वासियों के लिए आजादी के 73 सालों बाद मिली सड़क सुविधा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sHiZ4z
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: