Mandi: मंडी में कंपनी के ने 76 युवाओं को दिया रोजगार, 19 हजार मिलेगा वेतन
मंडी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड- ए मंडी में एक कैंपस इंटरव्यू में कंपनी के द्वारा 76 युवाओें को रोजगार प्रदान किया गया है। एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पार्टनर सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस कैंपस साक्षात्कार में 111 युवाओं ने भाग लिया। इसके प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। द्वितीय चरण में मौखिक साक्षात्कार लिया गया। इसमें 111 अभ्यर्थियों में से 76 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयनित आईटीआई पास अभ्यर्थियों को कंपनी की तरफ से 19400 रुपए महीना वेतन रहेगा।
कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को पीएफ, ईएसआई के साथ साथ सब्सिडाइज कैंटीन, यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, चिकित्सा बीमा की सुविधा भी प्रदान करेगी। कंपनी के लिए रिक्यूटमेंट करने के लिए आए हरीश राघव फाउंडर डायरेक्टर ने बताया की चयनित अभ्यर्थियों को कोविड-19 का टेस्ट करवाना होगा तथा रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पर ही उनका अंतिम चयन करेगी तथा अभ्यर्थी को पहले सात माह के लिए ट्रेनी के तौर पर रखे जाएंगे और उसके पश्चात कंपनी की नीतियों ( परफॉर्मेंस ) पर पास होने पर उनका नियमित किया जाएगा।
इस साक्षात्कार के दौरान इस संस्थान के लता देवी समूह अनुदेशक, रक्षा देवी अनुदेशक, संजीव कुमार अनुदेशक, भवन शर्मा अनुदेशक, साक्षात्कार को करवाने हेतु वहां उपस्थित रहे। इस बात की पुस्टि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड -ए) मंडी के प्रधानाचार्य (सीनियर स्केल) इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने दी है।
The post Mandi: मंडी में कंपनी के ने 76 युवाओं को दिया रोजगार, 19 हजार मिलेगा वेतन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3b5m8F1
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: