Mandi : जोगिंद्रनगर आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू 9 मार्च को
मंडी। जिला के तहत जोगिंद्रनगर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डोहग में 9 मार्च को बद्दी की वर्धमान कंपनी रोजगार देने के लिए आ रही है। कंपनी के द्वारा 10वीं व 12वीं पास युवाओं का कैंपस साक्षात्कार लिया जाएगा। यह साक्षात्कार 9 मार्च को सुबह 10 बजे से लिए जाएंगे। आईटीआई के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में आईटीआई एवं 10वीं व 12वीं पास युवतियां भाग ले सकते हैं। वर्धमान कंपनी में धागा बनाने का कार्य किया जाता है।
कंपनी के मुताबिक इस कार्य के लिए सिलेक्ट होने वाले युवाओं को पहले महीन में 72 सौ, दूसरे महीने में 77 सौ तथा पांचवें महीने में हेल्पर के तौर पर 10906 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे पीएफ, ईएसआई, साल में एक बार दिवाली बोनस, छुटिट्यां, आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस सुविधा, कैंटीन व आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने के लिए इच्छुक सभी मूल दस्तावेजों व प्रमाणपत्रों सहित 9 मार्च को पहुंचें।
The post Mandi : जोगिंद्रनगर आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू 9 मार्च को appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rtol2W
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: