Mandi News: बंदर के झपट्ट से बचने के लिए युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत
सुंदरनगर(मंडी): हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के दायरे में आने वाला भुवाणा के समीप एक ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। हलांकि इस से पहले युवक को घायल अवस्था में स्थानीये अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया।
जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि भुवाणा ग्राम के आसपास बन्दरों के आतंक के कारण ही ये हादसा हुआ है,जब स्थानीय युवक साहिल सपुत्र श्याम लाल पूल को पैदल पार कर रहा था तो वहां पर एक बंदर उसकी तरफ झपटा जिसे युवक सड़क की तरफ को मुड़ गया विपरीत दिशा से आए रहे एक ट्रक एच पी 65 3193 से जा टकराया जिससे उसकी मौत हो गई।
The post Mandi News: बंदर के झपट्ट से बचने के लिए युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2PifXF2
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: