Ads Top

Mandi: सरकाघाट में मांगों को लेकर उग्र हुई एबीवीपी, कॉलेज टीचिंग ब्लॉकों पर जड़े ताले

मंडी। जिला के तहत आने वाले सरकाघाट महाविद्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलेज कैंपस में बन रहे आर्मी अकादमी के भवन निर्माण कार्य पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और वहां से नहीं हटने की बात की है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा यहां पर जोरदार नारेबाजी की गई और यहां से नहीं हटे।

इस पर मजदूरों के द्वारा जब काम नहीं चल पाने पर विभाग के अधिकारियों को बात बताई गई तो वह मौके पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को आना पड़ा और कार्यकर्ताओं से बातचीत के जरिए मामला सुलझाना पड़ा। अधिकारियों ने एबीवीपी को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही कॉलेज की नई कैंटीन को खाली कर देंगे ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न हो।

वहीं, कॉलेज की मांगों को लेकर भी एबीवीपी के द्वारा कॉलेज में दो घंटों तक धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान टीचिंग ब्लॉकों पर ताले लगाए गए और पढ़ाई पूरी तरह से बंद रही। बाद में कॉलेज प्रशासन के द्वारा एबीवीपी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत के लिए आना पड़ा और मौके पर ही कई मांगों को भी मानना पड़ा। प्रशासन के द्वारा जल्द ही कॉलेज में बॉक्सिंग रिंग बनाने, एमएससी की कक्षाएं शुरू करने और स्टेडियम बनाने की बात मानी गई। एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल गारला और कॉलेज की ईकाई अध्यक्ष नेहा ने बताया कि एबीवीपी के द्वारा दिन में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कक्षाएं कॉलेज की तरफ से उनकी कुछ मांगें मान ली गई हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक बीसीए ब्लॉक की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिसके लिए संघर्श जारी रहेगा।

The post Mandi: सरकाघाट में मांगों को लेकर उग्र हुई एबीवीपी, कॉलेज टीचिंग ब्लॉकों पर जड़े ताले appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/380UiIa
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.