Mandi: छनी मोड़ पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक ने मौके पर तोड़ा दम
मंडी। सरकाघाट के तहत पटड़ीघाट कलखर सड़क के पास छनी मोड़ पर एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में हरीश कुमार पुत्र बेली राम निवासी दोघरी तहसील सुंदरनगर की मौके पर मौत हो गई। वह आल्टो कार में जाहु-नेरचौक सड़क से बाया पटड़ीघाट होकर अपने घर जा रहा था और जैसे ही वह पटड़ीघाट पंचायत मुख्यालय से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर छनी मोड़ के पास पहुंचा तो उसने अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वह ऊपर की सड़क से करीब 300 मीटर नीचे जाहु- नेरचौक सुपर हाईवे पर गिर गया। उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गाड़ी को गिरता देख आसपास के घरों के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दुर्घटना हो चुकी थी। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों में से किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने इस हादसे की पुस्टि की है।
The post Mandi: छनी मोड़ पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक ने मौके पर तोड़ा दम appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3bKSdky
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: