Ads Top

Mandi: जाहू में अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए एकजुट हुई सरकाघाट की सभी पंचायतें

मंडी। जाहू में अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पूरा सरकाघाट एकजुट हो गया है। मंगलवार को सरकाघाट के लगभग सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने जिला परिशद सदस्य मनीश शर्मा की अगवाई में एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय उड्यन मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि नेरचौक में प्रस्तावित हवाई अड्डे का यहां के किसानों के द्वारा विरोध की परिस्थिति में यह हवाई अड्डा जाहू क्षेत्र में बनाया जाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में हमीरपुर जिला की पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दिया और प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए। इसके साथ सरकाघाट क्षेत्र की भूतपूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों ने भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर इस मांग का समर्थन किया। प्रतिनिधिमंडल ने इस मांग को उठाया की जाहू क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के मध्य में स्थित है व बड़ी हवाई पट्टी के निर्माण के लिए भौगोलिक ,सामरिक व जलवायु के दृष्टिकोण से बिल्कुल उपयुक्त जगह है। इस क्षेत्र में बड़ी हवाई पट्टी का निर्माण किया जा सकता है जो कि नेरचौक में संभव नहीं हो सकता।

यदि जाहू क्षेत्र में हवाई अड्डे का निर्माण किया जाता है तो न ही लोगों का विस्थापन होगा व न ही किसानों की नेरचौक की तरह आर्थिक रूप से बहुमूल्य बहु- फसलीय भूमि का अधिग्रहण होगा और नेरचौक में इसके निर्माण की तुलना में इसे जाहू क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम आर्थिक बजट से इसका निर्माण संभव है। प्रतिनिधिमंडल में 50 पंचायतों पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, नबाही व बलद्वाडा वार्ड के जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

The post Mandi: जाहू में अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए एकजुट हुई सरकाघाट की सभी पंचायतें appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2MCidGc
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.