Mandi: यहां पर आज भी पालकी पर बैठाकर चार किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं लोग
मंडी। उपमंडल सरकाघाट के तहत ग्राम पंचायत रोपड़ी के गांव रछोट के लोगों को आजादी के 73 साल बाद भी सड़क के आभाव में जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। यहां के लोगों को सड़क सुविधा नहीं होने के चलते इस गांव के सैकड़ों लोगों रोजाना कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जान पर तो तब बन जाती है जब किसी बीमार को या बुजुर्ग को गांव तक लाना या अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है।
हाल ही में इस गांव की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई तो ग्रामीणों को चार किलोमीटर पैदल पालकी पर उठाकर उनके शव को घर तक पहुंचाना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों के द्वारा गांव के लिए एक सड़कनुमा रास्ता भी बनाया गया था मगर इस वाहना चलाना तो दूर इस पर लोगों को भी चलने में मुश्किल हो जाती है। लोगों को आज भी सामान सिर पर उठाकर ले जाना पड़ता है। यहां के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं और कोई भी उनकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगों के द्वारा बार-बार स्थानीय विधायक और प्रधान के पास सड़क की मांग रखी गई , मगर किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी।
इसके उपरांत बड़ी मुश्किल से गांव वालों ने अपने पैसे इकट्ठे करके एक छोटी सी सड़क निकाली गई परंतु उस सड़क की इतनी दयनीय हालत है कि इसमें गाड़ी तो दूर की बात इंसानों के चलना मुश्किल है। अगर कोई गांव का व्यक्ति बीमार हो जाए या किसी की अस्पताल में मृत्यु हो जाए तो घर तक चारपाई पर ले जाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है। लोगों ने रोश जताते हुए कहा कि हर बार लोगों को झूठे आश्वासन देकर वोट लिए जाते हैं और बाद में कोई लोगों की सुध नहीं लेता। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनके गांव के लिए सड़क नहीं बनी तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।
उधर, इस बारे में पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार का कहना है कि यह बात सही है कि इस गांव की जनता को सड़क के आभाव में कई दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा हाल ही में वह प्रधान बने हैं और अब उनकी पूरी प्राथमिकता रहेगी कि इस गांव के लिए सड़क बनाई जाए।
The post Mandi: यहां पर आज भी पालकी पर बैठाकर चार किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं लोग appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3reljPJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: