Ads Top

Mandi: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी

मंडी। उपमंडल सरकाघाट के दो युवा विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं। शिकायत पर पुलिस थाना सरकाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार टिहरा के कोट गांव निवासी कुबेरपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह और पपलोग का एक अन्य व्यक्ति नवीन कुमार पुत्र प्रमोद चंद ने विदेश जाने के लिए एजेंट आशा राम पुत्र जय कृष्ण निवासी गांव पोली डाकघर थुरण तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की खोज की। उसने उन दोनों को विश्वास दिलाया कि वह लोगों को विदेशों में भेजता है तथा चंडीगढ़ में उसका कार्यालय है। एजेंट ने दोनों को कहा कि अगर वह उसे प्रति व्यक्ति 4 लाख 50 हजार रुपए देंगे तो वह उन्हें एक महीने के अंदर विदेश भेज देगा।

शिकायतकर्ता के अनुसार वह दोनों उसकी बातों में आ गए और पहली किश्त के रूप में उसे 90-90 हजार रुपए जिनमें से 20 हजार प्रति व्यक्ति नकद और 70 हजार रुपए उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 18 अक्तूबर 2018 को जमा करवा दिए। मगर उसने पूरी राशि मिलने पर ही विदेश भेजने की बात कही। इसलिए दोनों ने प्रति व्यक्ति 4 लाख  5 हजार रुपए उसे उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में जमा करवा दिए, लेकिन बाद में वह बदल गया और उन्हें विदेश नहीं भेजा गया। जब उन्होंने चंडीगढ़ में उसके बताए पते पर उससे मुलाकात की तो उसने दोबारा उनको गुमराह किया।

जब इनको आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं, तो एक बार फिर दोनों चंडीगढ़ उसके पास गए और उससे अपने रुपए मांगे। दोनों के जोर डालने पर उन्हें एक-एक लाख रुपए लौटा दिए तथा शेष राशि को 3000 हजार रुपए प्रति माह किस्त के रूप में लौटाने की बात की, लेकिन दो किश्तों को भेजने के बाद उसने पैसे देने बंद कर दिए। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके साथ धोखा धड़ी हुई है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस का दल चंडीगढ़ भेज दिया गया है आरोपी को पुलिस स्टेशन सरकाघाट लाने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

The post Mandi: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3qfloBz
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.