Ads Top

Mandi: इंटरनेशनल फेयर शिवरात्रि को रवाना हुए बड़ा देव कमरूनाग, चैलचौक में जोरदार स्वागत

मंडी। जिला के प्रधान देवता बड़ा देव कमरुनाग अंतररास्ट्रीय पर्व शिवरात्रि के लिए मंडी को रवाना हो चुके हैं। शुक्रवार को वह चैलचौक बाजार में पहुंचे। जहां पर सैकड़ा श्रद्घालुओं ने उनका स्वागत बहुत ही श्रद्घा के साथ किया। बड़ा देव के चैलचौक पहुंचने पर देवता के भक्तों और स्थानीय लोगों ने उनके दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए  स्थानीय लोग उत्सुक दिखाई दिए।

लोगों ने उनसे इलाके की सुख और शांति की कामना की। बड़ा देव कमरुनाग के चैलचौक बाजार में पहुंचते ही भक्तजन उनका स्वागत करने के लिए दूर दूर से पहुंच गए। इस दौरान ढोल नगाड़ों पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। देवता के गूर ठाकर दास ने बताया कि 10 मार्च को देवता मंडी पहुंचेंगे और शिवरात्रि के कारज शुरू करेंगे।

बता दें कि मंडी शिवरात्रि बड़ा देव कमरूनाग के पहुंचने के बाद ही शुरू होती है और शिवरात्रि के दौरान देव कमरूनाग को प्रमुख स्थान पर बैठाया जाता है, जहां पर भक्तजन दूर दूर से आकर उनके दर्शन करते हैं।

The post Mandi: इंटरनेशनल फेयर शिवरात्रि को रवाना हुए बड़ा देव कमरूनाग, चैलचौक में जोरदार स्वागत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3rk29rZ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.