Mandi: दस दिनों के भीतर भरे जाएं इसीएचएस सरकाघाट में रिक्त पड़े पद
मंडी। इसीएचएस सरकाघाट पर आश्रित क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिकों को यहां पर स्वास्थय सेवाएं नहीं मिलने पर रोश जताया है। इन्होंने प्रबंधकों को दस दिन के भीतर यहां पर रिक्त पड़े डॉक्टर और प्रभारी के पदों को भरने की चेतावनी दी है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि यहां पर एक मात्र इसीएचएस में पिछले एक वर्ष से प्रभारी नहीं है और एक माह से कोई डॉक्टर भी उपलब्ध है। इस बात से दुखी पूर्व सैनिकों ने एक अपातकालीन बैठक की। इस बैठक अध्यक्षता पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने की।
इस बैठक में करीब 45 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और सभी ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत ही हैरानी की बात है कि संधोल से लेकर त्रिफालघाट तक के पूर्व सैनिक यहां अपने स्वास्थय जांच के लिए आते हैं, लेकिन इसीएसएस सरकाघाट में डॉक्टर नहीं होने से न तो उपचार और न ही दवाईयां मिल पा रही हैं। इसके साथ ही बाजार से ली गई दवाईयों के बिलों का भुगतान एक वर्ष से हो पाया है। इससे पूर्व सैनिक मायूस होकर घरों को लौट आते हैं।
कहा कि इससे उनका समय खराब होता है, वहीं पैसों का भी अतिरिक्त खर्चा हो रहा है। इस बुढ़ापे में वह बड़ी परेशानी उठाकर यहां पर पहुंचते हैं, लेकिन यहां पर कोई उपचार नहीं मिल रहा है। लीग के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह व अन्य पूर्व सैनिकों ने कहा कि इसीएचएस सरकाघाट लावारिस हो गया है, अगर यहां सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है तो इसीएचएस को बंद कर देना चाहिए। पूर्व सैनिकों ने प्रबंधकों को चेताया कि अगर 10 दिनों के अंदर इसीएचएस में प्रभारी व रिक्त पड़े डॉक्टरों के पदों को नहीं भरा गया तो क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिक इसीएसएस के बाहर भूख हडताल पर बैठ जाएंगे।
The post Mandi: दस दिनों के भीतर भरे जाएं इसीएचएस सरकाघाट में रिक्त पड़े पद appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dZ9Foe
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: