Ads Top

Mandi: शिकावरी में फूल तोड़ते समय ढांक में गिरी बच्ची, मौत

मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिकावरी में एक 14 साल की बालिका की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। यह घटना चार मार्च की है। बताया जा रहा है कि यह बच्ची दया ठाकुर पुत्री हरदेव सिंह निवासी शिकावरी फूल तोड़ने के लिए गई थी, लेकिन ऐसे में उसका पांव फिसल गया और वह ढांक में गिर गई। घटना को उस समय किसी को पता नहीं परिजनों ने उसे रातभर ढूंढा मगर वह नहीं मिली।

बाद में उसे किसी ने मृत अवस्था में जंगल में देखा और और पुलिस को बताया। पुलिस ने के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है और परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। उधर, इस हादसे से परिजनों और गांव में शोक की लहर है।

The post Mandi: शिकावरी में फूल तोड़ते समय ढांक में गिरी बच्ची, मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3rr2F7C
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.