Ads Top

Mandi: भांबला में राज्य स्तरीय स्ट्रांग मैन ओपन चैंपियनशिप का शुभारंभ

मंडी। सरकाघाट के भांबला में राज्य स्तरीय स्ट्रांग मैन ओपन चैंपियनशिप 2021 का शुभारंभ किया गया। इस स्पर्धा का शुभारंभ कांग्रेस के प्रदेश सचिव पवन ठाकुर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में एक सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई दी। चैंपियनशिप का आयोजन हार्डकोर जिम के द्वारा किया जा रहा है। जिम के संचालक विक्रम सिंह जंवाल ने बताया कि इस स्पर्धा में विभिन्न राज्यों और प्रदेश भर के सौ से भी अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं।

पहले दिन विभिन्न वर्गों में मुकाबले हुए जिनमें बैंच प्रैस, डैडलिफ्ट, पुशअप आदि करवाए जा गए। सभी मुकाबलों के अंतिम निर्णय रविवार को घोशित किए जाएंगे। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। आयोजक विक्रम सिंह ने कहा कि इस स्पर्धा को करवाने का उद्देश्य युवाओं का शारीरिक विकास और नशे के प्रति जागरुक करना है। इसके साथ ही उनमें स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक करना है।

The post Mandi: भांबला में राज्य स्तरीय स्ट्रांग मैन ओपन चैंपियनशिप का शुभारंभ appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3bnXLCJ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.