Mandi: थरजून के बह में मकान, गौशाला जलकर राख, लाखों का नुकसान
मंडी। जिला के तहत आने वाले सराज क्षेत्र की थरजून पंचायत के बह गांव में एक दस कमरों के मकान में अचानक आग लग गई और इसमें आधा मकान जलकर राख हो गया। वहीं, साथ लगती गौशाल भी राख हो गई, जिसमें बंधी एक बकरी भी जल गई है। आग से इस मकान के मालिक को लाखों रुपए की क्षति हुई है। घटना की पुस्टि तहसीलदार गोहर जय गोपाल ने की पुष्टि की है।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है। यह मकान दो भाईयों धनेश्वर और काकू निवासी बह का है, जिसमें आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। जब आग लगी दिखी तो आस पास के लोग तुरंत बुझाने में जुट गए मगर तब तक आधा मकान जल गया था और गौशाला के साथ ही एक बकरी भी जल गई थी। हालांकि लोगों ने अन्य मवेशियों को बचा लिया है।
The post Mandi: थरजून के बह में मकान, गौशाला जलकर राख, लाखों का नुकसान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Ob9coh
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: