Ads Top

Mandi: सोलन के शिवकुमार ने जीता ओवर ऑल स्पर्धा का खिताब

मंडी। उपमंडल सरकाघाट के तहत भांबला में राज्य स्तरीय स्ट्रांग मैन ओपन चैंपियनशिप का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता का ओवर ऑल खिताब सोलन के शिवकुमार ने अपने नाम किया। समापन समारोह की अध्यक्षता कारोबारी अमरदीप रनौत ने की। इस मौके पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए और उनको बधाई दी। उन्होंने आयो‌जकों को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

आयोजक एवं हार्डकोर जिम के संचालक विक्रम सिंह जंवाल ने बताया कि इस स्पर्धा में विभिन्न राज्यों और प्रदेश भर के सौ से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस आयोजन के ओवर ऑल विजेता शिवकुमार द्विवेदी (योगी द्वेदी) रहे। मनीष 50-60 की कैटेगरी के सभी मुकाबलों में प्रथम स्थान पर रहे। सोलन के शुभम शर्मा 70-80 कैटेगरी में बेंच प्रेस तथा स्क्वाट में प्रथम रहे और डेडलिफ्ट में तीसरे स्थान पर रहे। सोलन के योगी द्विवेदी  90-100 कैटेगरी में सभी आयोजित मुकाबलों में प्रथम रहे। कांगड़ा के ऋषभ शर्मा 100-110 कैटेगरी में सभी आयोजित मुकाबलों में प्रथम रहे।

आयोजक विक्रम जंवाल की तरफ से विजेताओं को एक लाख से अधिक की पुरस्कार राशि इनाम स्वरूप दी गई। उन्होंने कहा कि इस स्पर्धा का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा का बेहतर ढंग से प्रयोग करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना था।

The post Mandi: सोलन के शिवकुमार ने जीता ओवर ऑल स्पर्धा का खिताब appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3v4XQ6a
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.