Mandi: बल्ह में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट की डीपीआर बनाने को हरी झंडी
मंडी। भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने जिला के बल्ह उपमंडल में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट की डीपीआर बनाने को हरी झंडी दे दी है। जल्द से जल्द इसे बनाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिए गए हैं। शनिवार को मंत्रालय की दो सदसीय टीम मंडी आई इसमें मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला और संयुक्त सचिव ऊषा पाढ़े शामिल हैं। इनके साथ हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी देवेश कुमार भी विशेष रूप से मौजूद थे। सबसे पहले यह टीम हैलिकॉप्टर के माध्यम से मंडी शहर के साथ लगते कांगणीधार हैलिपैडपहुंची।
यहां उन्होंने हैलिपैड के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट के बारे में भी सारी जानकारी ली। मीडिया कर्मियों से बातचीत में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय टीम ने प्रस्तावित एयरपोर्ट की डीपीआर और टर्मिनल बिल्डिंग की लोकेशन जल्द से जल्द फाईनल करने के निर्देश दिए हैं।
The post Mandi: बल्ह में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट की डीपीआर बनाने को हरी झंडी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/30goLNR
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: