videos: हिमाचल में कल 45 से 60 साल के लोगों को लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके
कुल्लू/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर जहां सरकार के द्वारा नई दिशा निर्देश लागू किए गए हैं। तो वही कोरोना वैक्सीन लगाने वालों की संख्या भी अब जिला अस्पतालों में उमड़ रही है। 1 अप्रैल से जिला कुल्लू में अभी 45 से लेकर 60 साल के उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर सिथत क्षेत्रीय अस्पताल में इन दिनों जहां 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। तो वही 1 अप्रैल से अब जिला भर के 45 से 60 साल के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है ताकि कोरोना वैक्सीन लगाने आ रहे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े। जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल की अगर बात करें तो 1 अप्रैल को भी यहां 60 साल व 45 से 60 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 60 साल से अधिक आयु के लोगों की लिस्ट अलग से तैयार की जाएगी और 45 से 60 साल के लोगों की भी एक अलग से तैयार की जाएगी। वहीं उनके पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया के बाद वेक्सीन दी जाएगी।
जिला कुल्लू मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चन्द्र ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने के लिए आ रहे लोगों को पहले आॅनलाइन पंजीकरण करवाना भी जरूरी है और लोग पंजीकरण करवाने के बाद ही अस्पताल आए। वही इस दौरान वे सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करें। ताकि कोरोना वैक्सीन लगाने के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि वह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी समय के अनुसार ही कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का रुख करें ताकि सभी लोगों को समय पर कोरोना वैक्सीन दी जा सके। गौर रहे कि जिला कुल्लू में स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं के अलावा फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर को भी कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। वहीं दूसरे चरण में भी हजारों लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाना है। वहीं कल से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना वैक्सीन के के टीक लगाए जाएंगे।
The post videos: हिमाचल में कल 45 से 60 साल के लोगों को लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2PdLGrx
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: