मुख्यमंत्री ने चलो चम्बा अभियान का शिमला से वर्चुअल माध्यम से किया शुभारम्भ, 10 और 11 अप्रैल को इन सड़कों से रहे दूर
चंबा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वर्णिम हिमाचल पर प्रदर्शनी का उदघाटन कर चलो चम्बा अभियान-2021 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने चलो चम्बा का लोगो व चलो चम्बा मोबाइल ऐप को भी जारी किया। उन्होंने चलो चम्बा अभियान को बढ़ावा देने के लिए सड़क संकेतक (साइनेजिज) भी जारी किए। यह समारोह प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्यत्व दिवस समारोह-स्वर्णिम हिमाचल का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने शिमला से इस आयोजन को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि इस समारोह का हिस्सा बनना प्रसन्नता की बात है, लेकिन कोविड-19 ने राज्य को इस कार्यक्रम को वर्चुअली आयोजित करने के लिए विवश कर दिया है।
उन्होंने कहा कि चम्बा जिला में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं और यह प्रदेश का सबसे खूबसूरत जिला है। उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति और परम्पराएं समृद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तीन सी यानी क्राफ्ट (शिल्प), कल्चर (संस्कृति) और क्युजिन (व्यंजन) पर आधारित है। चंबा के पारम्परिक व बेमिसाल हस्तशिल्प उत्पादों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह जिला अपने अद्वितीय व्यंजनों, सांस्कृतिक विविधता और हस्तकला के लिए भी जाना जाता है। जिले को अपार जल विद्युत क्षमता के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में छोटी-बड़ी अनेक जल विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन किया जा रहा है। इससे जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में चंबा ने दो योग्य नेताओं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम और पूर्व राज्य मंत्री मोहन लाल को खोया है। इन दोनों नेताओं ने चंबा जिला के विकास और प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चलो चंबा अभियान का उद्देश्य इस जिला में पर्यटन संबंधी विभिन्न गतिविधियों का विस्तार कर यहां के स्थानीय लोगों को उनके घर द्वार पर स्वरोजगार के अवसर सृजित करना है।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इससे चंबा जिले में आर्थिक आत्मनिर्भरता के एक नए अध्याय की शुरूआत होगी और यह जिले के पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जिले में साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन के नए मार्ग खुलेंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि चंबा जिला का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए जिला को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जिला योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों से जिले को गरीबी और पिछड़ेपन से मुक्त करने के लिए नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ब्राउन बीयर मोटर स्पोर्ट्स रैली में देसी व विदेशी पर्यटकों को शामिल करने से भरमौर के जनजातीय क्षेत्र कुगती वन्यजीव क्षेत्र में भूरे भालू के संरक्षण के लिए मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इससे पनबिजली संग्रहालय में विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अखंड चंडी महल को धरोहर केंद्र तथा रंगमहल चंबा को कला एवं शिल्प केंद्र में विकसित किया जाएगा। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से चंबा में रैली को हरी झंडी दिखाई। स्थानीय विधायक पवन नैयर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनसे जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने चंबा जिले के विकास में विशेष रूचि दिखाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जिला में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने कहा कि जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसका उचित दोहन करने से राज्य की आर्थिकी सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगी। उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा ने मुख्यमंत्री को चलो चंबा अभियान व चंबा की रैली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह की एक माउंटेन रैली है, जो फेडरेशन फॉर मोटर स्पोर्टस क्लबज इन इंडिया के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के 15 राज्यों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें देश के उच्च दर्जे के 10 राइडर्ज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में मोटर कार रेस में 35 प्रतिभागी और मोटर बाईक में 53 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा व मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. आर.एन. बत्ता इस अवसर पर शिमला से उपस्थित थे, जबकि राज्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह, जिला भाजपा कार्यवाहक अध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी और नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर चंबा से उपस्थित थे।
10 और 11 अप्रैल को सड़कों से रहें दूर, उपायुक्त ने जारी किए आदेश
चंबा: रैली आॅफ चम्बा के आयोजन के मद्देनजर जिला चम्बा के विभिन्न मार्गों को वाहनों एवं राहगीरों की आवाजाही के लिए प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस आशय को लेकर उपायुक्त डीसी राणा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेशों के तहत 10 अप्रैल को ओबड़ी से चाहला मार्ग पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, उटीप से पनेला दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और सुंगल से हरिपुर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों एवं राहगीरों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
जबकि 11 अप्रैल को हरिपुर से माणी सुबह 5 बजे से 11 बजे, खवाली से मसरूंड सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और पनेला से उटीप सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि रैली के दौरान वाहन तीव्र गति से सड़कों पर दौड़ेंगे। इसलिए लोग उपरोक्त समय अवधि के भीतर न तो स्वयं सड़कों पर आएं और न ही अपने मवेशियों को सड़कों पर छोड़ें। आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक चम्बा, एसडीएम चम्बा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा और क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी चम्बा को भी निर्देशित किया गया है।
The post मुख्यमंत्री ने चलो चम्बा अभियान का शिमला से वर्चुअल माध्यम से किया शुभारम्भ, 10 और 11 अप्रैल को इन सड़कों से रहे दूर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3mv39b2
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: