चंबा में पागल कुत्ते के काटने से 11 वर्षीय युवक की मौत, मां-बाप का छिना इकलौता चिराग
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे आने वाले पुलिस थाना चुवाड़ी के सिहुंता चौकी के कामला पंचायत में पाकग कुत्ते के काटने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटना दो दिन पुहले की बताई जा रही है। जब कुत्ते ने बच्चे को काट तो परिजनों ने घरेलू उपचार चला रहे थे। लेकिन बिते दिन युवक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां पर बच्चे ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि जब बालक अपने गांव में खेल रहा था तो उसी दौरान पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। जिसस बच्चा घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उसका उपचार घर में चलाया हुआ था। लेकिन उसकी हालात में कोई सुधार न होने के कारण उसे टांडा पहुंचाया गया, जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक बालक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। युवक की पहचान 11 वर्षीय आयुष कुमार पुत्र सुन्नूराम पंचायत कामला के रूप में हुई है।
बच्चे की हालात ज्यादा खराब होने के कारण पागल कुत्ते का जहर पूरे शरीर में फैल गया था। जिसके चलते टांडा से डॉक्टरों ने घर वापिस भेज दिया था। जहां पर सुबह के समय युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिहुंता की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के ब्यान दर्ज किए। साथ ही पंचायत प्रधान कामला अनुराधा धीमान ने बताया कि गांव के 11 वर्षीय युवक को आवारा कुत्ते ने काटा था। जिससे उसकी हालत गंभीर हो जाने पर परिजन उसे टांडा ले गए। वहां से वापस घर पहुंचने पर युवक ने सोमवार को दम तोड़ दिया।
The post चंबा में पागल कुत्ते के काटने से 11 वर्षीय युवक की मौत, मां-बाप का छिना इकलौता चिराग appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3tTaL9X
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: