हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर ने तोडे कई रिकॉर्ड, एक साथ 12 संक्रमितों की मौत समेत 1007 नए पॉजिटिव मामले, सरकार की बढ़ी चिंता
पत्रिका न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हर दिन नए मामलों का रिकॉर्ड बन रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की इस दूसरी लहर में प्रदेश सरकार को चिंता में डाल दिया है। 24 घंटों के अंदर 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, तो वहीं कोरोना का काबू करने के लिए प्रदेश सारकार द्वारा कई गईडलाईन जारी की गई है। लेकिन उसके बावजूद भी कोरोना पर काबू नहीं कर पाए है। हलांकि प्रदेश सरकार द्वारा देश के सात राज्यों से आने वाले लोगों का 72 घंटे का कोविड टेस्ट रिपार्ट जरूरी कर दी है।
वहीं सोमवार को प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 1005 लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कांगड़ा 70 वर्षीय बुजुर्ग, ज्वालामुखी का 37 वर्षीय युवक, कोटखाई के 45 वर्षीय संक्रमित, शिमला की 50 वर्षीय महिला व 88 साल के बुजुर्ग, ऊना के 69 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, 82 वर्षीय महिला और 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, मंडी 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला व 67 वर्षीय बुजुर्ग, कुल्लू की 37 वर्षीय व्यक्ति, सिरमौर के 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की आज कोरोना से मौत हुई है।
वहीं आज प्रदेश में आए नए मामलों में जिला कांगड़ा में 249, जिला सोलन में 216, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति 114, जिला हमीरपुर में 96, जिला ऊना में 85, राजधानी शिमला में शिमला 70, जिला बिलासपुर में 55, जिला मंडी में 50, जिला कुल्लू में 40, जिला चंब में 16 वहीं जिला सिरमौर में आज 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है।
जिला चंबा में एक महिला शिक्षक और दो वर्षीय मासूम बच्ची भी पॉजिटिव आई है। इन मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रिमितों का आंकड़ा70775 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 6069 हो गए हैं। अब तक 63558 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1111 की मौत हुई है।
The post हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर ने तोडे कई रिकॉर्ड, एक साथ 12 संक्रमितों की मौत समेत 1007 नए पॉजिटिव मामले, सरकार की बढ़ी चिंता appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3tg6HAr
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: