Ads Top

देवभूमि हिमाचल में कोरोना ने तोड़े कई रिकॉर्ड, शनिवार को 12 की मौत समेत 941 नए पॉजिटिव मामले

पत्रिका न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 941 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं पिछले 24 घंटों के बीच 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिनमें जिला कांगड़ा से 4, शिमला 3, ऊना 3, कुल्लू व हमीरपुर में 1-1 कोेरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 941 नए पॉजिटिव मामलो की पुष्टि हुई है।

इन मामलों के साथ हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से संक्रमितो की संख्या 69114 हो गई है। वहीं प्रदेश में सक्रिय मामले 5223 हो गए हैं। एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा बेकाबू हुए कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई प्रकार की गाइडलाइंस जारी की गई है लेकिन लोग लापरवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश के सोलन और मंडी और कांगड़ा में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है।



सोलन में एक साथ 195 मामले सामने आए हैं वही कांगड़ा में 147 और सोलन में 134 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा राजधानी शिमला व हमीरपुर में 97, ऊना 85, बिलासपुर में 82, सिरमौर में 59, कुल्लू में 31, चंबा में सात, वहीं किन्नौन 3 ओवर में 3 मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में अभी तक 92671 लोग स्वास्थ हो चुके हे।

 

 

The post देवभूमि हिमाचल में कोरोना ने तोड़े कई रिकॉर्ड, शनिवार को 12 की मौत समेत 941 नए पॉजिटिव मामले appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3dOowjK
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.