मंडीः शिमला में 13 मई को अनशन पर बैठेंगे पंचायत चौकीदारः जगदीश चंद
मंडी। प्रदेश सरकार के द्वारा पंचायत चौकीदारों को नियमित करने के लिए कोई नीति नहीं बनाने पर पंचायत चौकीदार संघ हिमाचल प्रदेश के द्वारा अब शिमला में क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया गया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद ने सरकाघाट में कहा कि 21 मार्च को संघ के द्वारा प्रदेश सरकार पंचायती राज विभाग और मुख्यमंत्री को चौकीदारों के लिए पॉलिसी बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, मगर हैरानी की बात है कि इनकी मांगों पर सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और सरकार की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया।
मजबूरन अब प्रदेशभर के चौकीदारों को आंदोलन का रुख करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पंचायत चौकीदार संघ हिमाचल प्रदेश के द्वारा शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर 13 मई को क्रमिक अनशन पर बैठेगा। उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि संघ कई बार मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से व्यक्तिगत तौर पर मिलने के बाद भी उनके हित में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जोकि बहुत ही अन्यायपूर्ण है। उन्होंने प्रदेश के समस्त पंचायत चौकीदारों से मांग की है कि सभी इस क्रमिक अनशन में संघ का पूरा साथ दें।
The post मंडीः शिमला में 13 मई को अनशन पर बैठेंगे पंचायत चौकीदारः जगदीश चंद appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3t3eq3Y
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: