हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल को स्कूल खोलने पर लिया जाएगा निर्णय: सीएम जयराम ठाकुर
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब स्कूलों को दोबारा खोलने के बारे में 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक बार फिर से बैठक की जाएगी और स्कूलों को खोलने के बारे में निर्देश भी जारी किए जाएंगे। तब तक कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर के परिधि गृह में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का भी लोकार्पण किया। तो वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे सरकार के द्वारा जारी निदेर्शों का पालन करें।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद किया गया था अब इसकी तिथि को बढ़ा दिया गया है। जल्द ही स्कूलों को खोलने के बारे में बैठक भी की जाएगी। वहीं प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते कुछ नई दिशा निर्देश सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं। हालांकि अभी तक लॉकडाउन लगाने के बारे में कोई विचार नहीं किया गया है
और ना ही किसी तरह की कोई प्रतिबंध लगाए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आमजन सचेत रहें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। वही हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों के की रोक के लिए कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश को पर्यटन से काफी लाभ होता है और इन दिनों पर्यटन गतिविधियां भी पूरी तरह से विभिन्न पर्यटन स्थलों पर चली हुई है। ऐसे में पर्यटन व्यवसाई भी नियमों का पालन करते हुए पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रखें ताकि कोरोना के संक्रमण से आमजन का बचाव हो सके।
The post हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल को स्कूल खोलने पर लिया जाएगा निर्णय: सीएम जयराम ठाकुर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2R0CRSt
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: