मंडीः यूथ क्लब सरकाघाट 15 अप्रैल को आयोजित करवाएगा विशाल रक्तदान शिविर
मंडी। यूथ क्लब सरकाघाट के द्वारा एक बहुत बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस महान आयोजन को महासंगम का नाम दिया गया है। 15 अप्रैल हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर यह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए विश्राम गृह सरकाघाट में यूथ क्लब सरकाघाट के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा इस महासंगम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक में परिवहन मजदूर संघ सरकाघाट के अध्यक्ष योगराज, जय माता नबाही टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सरकाघाट के अध्यक्ष राजू राजपूत, केमिस्ट एडं ड्रजिस्ट एसोसिएशन सरकाघाट के कोषाध्यक्ष मुकेश राणा, बैरू महिला मंडल की प्रधान कोमल चौहान, बाग पंचायत के उप प्रधान सोमदत्त एवं विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर यूथ क्लब सरकाघाट के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि जब से यूथ क्लब सरकाघाट का गठन हुआ है तब से लेकर यूथ क्लब सरकाघाट सामाजिक हित के लिए कार्य करता रहा है।
शर्मा ने कहा कि करोना काल में विभिन्न स्थानों पर जाकर यूथ क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों को रक्तदान कर कई जिंदगियों के जीवनदान दिया है, उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर किसी को भी इस तरह रक्त की जरूरत पड़ती है तो यूथ क्लब सरकाघाट हमेशा तैयार रहता है। इस मौके पर यूथ क्लब सरकाघाट के उपाध्यक्ष पंकज राजपूत, साहिल ठाकु, मुख्य सलाहकार मधु मोहन अनिल ठाकुर , मीडिया प्रभारी विकास पलसरा, सह सचिव प्रदीप ठाकुर सहित पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
The post मंडीः यूथ क्लब सरकाघाट 15 अप्रैल को आयोजित करवाएगा विशाल रक्तदान शिविर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dAjmYw
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: