चंबा पुलिस ने 1.782 किलो चरस को किया आग के हवाले
चंबा: चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पकड़ी गई चरस की खेप को आज पुलिस लाईन चंबा में नष्ट किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज जिला स्तरीय अपराध बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जिला चंबा ने की । बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों को लम्बित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने तथा मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी इत्यादि अधिनियमों के अन्तगर्त अधिक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया ।
साथ ही सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाएँ ताकि आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दें । इस बैठक मे पुलिस अधीक्षक जिला चंबा के अलावा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, उप पुलिस अधीक्षक डलहौजी व सलूणी तथा अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । बैठक के उपरांत अलग-अलग 05 मुकदमों मे कब्जे मे ली गई कुल 1.782 किलोग्राम चरस को Drug Disposal Committee टीम की अगुवाई में नष्ट किया गया।
The post चंबा पुलिस ने 1.782 किलो चरस को किया आग के हवाले appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/32ozmaV
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: