गुजरात : अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 मरीजों की मौत, पीड़ित के परिवार को 4 लाख देगी सरकार
गुजरात: गुजरात के भरूच के वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से मरीजों सहित 18 लोगों के मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि 14 मरीजों सहित कुल 16 लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल के ट्रस्टी ने बताया “इस घटना में 14 मरीजों की मौत हुई है और स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है। कुल 16 लोगों की मौत हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब 1 बजे कोविड-19 वार्ड में आग लगी, उस वक्त चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में लगभग 50 अन्य मरीज थे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा ”मैं भरूच अस्पताल में आग लगने से जान गंवाने वाले मरीजों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार प्रत्येक दुर्घटना पीड़ित के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता देगी । ‘
“According to primary information, probably 12 people have been killed in the incident of fire at Patel Welfare Hospital’s dedicated COVID-19 care centre at 12:30 pm in Bharuch,” says police pic.twitter.com/4Y5IUg0XYB
— ANI (@ANI) April 30, 2021
The post गुजरात : अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 मरीजों की मौत, पीड़ित के परिवार को 4 लाख देगी सरकार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3t96XjY
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: