Ads Top

चंबा के इस विकासखंड से बीपीएल सूची से हटाए गए 197 अपात्र परिवार

चंबा: बीपीएल सूची से अपात्रों को हटाए जाने के लिए शुरू की गई पात्रता रखने की समीक्षा के तहत अब तक विकासखंड चंबा व मैहला में 197 परिवारों को बीपीएल सूची से हटाया जा चुका है । चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि बीपीएल सूची में शामिल परिवारों में उनकी पात्रता रखने की समीक्षा सुनवाई

 

के दौरान अपात्र पाए विकासखंड मैहला व चंबा के 87 परिवारों के नाम हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय द्वारा जारी समन के पश्चात संबंधित पंचायतों द्वारा 110 परिवारों के नाम ग्राम सभा से काट दिए है। विकासखंड मैहला व चंबा की अन्य पंचायतों की समीक्षा सुनवाई की कार्यवाही अभी जारी है।

The post चंबा के इस विकासखंड से बीपीएल सूची से हटाए गए 197 अपात्र परिवार appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3fMcGJu
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.