अवैध खनन में जुटे 2 वाहन पुलिस ने किए जब्त, मामला दर्ज
कुल्लू:(B. Sharma) जिला कुल्लू में अवैध खनन कर रहे लोगों पर भी अब कुल्लू पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिनों पर भुंतर व इसके आसपास के इलाकों में व्यास नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक के जहां चालान किए गए। तो वहीं कुछ ट्रैक्टरों को जब्त भी किया गया। अब उपमंडल बंजार के सैंज में भी अवैध खनन करने पर पुलिस ने एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। वहीं मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से सैंज नदी में अवैध खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अब जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां किसी ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी सूचना खनन विभाग व पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि अवैध खनन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ
The post अवैध खनन में जुटे 2 वाहन पुलिस ने किए जब्त, मामला दर्ज appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sWMBLB
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: