हिमाचल: 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क टिप्पर, 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले सराज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस थाना जंजैहली के तहत राणाबाग के समीप रविवार सुबह एक टिप्पर के गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार को सराज के राणाबाग की ओर से एक टिपर एचपी 62बी-1410 छतरी की ओर जा रहा था।
इसी दौरान जैसे ही टिप्पर भिजोनिनाला मोड़ पहुंचा तो टिप्पर चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा। इस कारण टिप्पर अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसा इतना भयंकर था कि खाई में लुढ़कते ही टिप्पर के परखच्चे उड़ गए। टिप्पर के गहरी खाई में गिरने से चालक का शव सड़क से करीब 100 मीटर की दूरी पर पत्थरों के बीच अटक गया। जबकि गाड़ी का एक हिस्सा उससे कहीं आगे पहुंच गया। जानकारी देते हुए जंजैैहली पुलिस स्टेशन के एएसआई देवदत्त ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृतक की शिनाख्त गोपाल सिंह पुत्र जय सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रायधार डाकघर छतरी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि चालक के मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जहां प्रक्रिया पूरे होने के उपरांत शव परिजनों के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा। वहीं मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।
The post हिमाचल: 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क टिप्पर, 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3tUiViv
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: