चंबा में रविवार को तीन साल के मासूम समेत 21 नए मामले, क्लिक कर जाने कहां-कहां से
चंबा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और मृत्यु दर में लगातार वृद्धि को देखते हुए सरकार ने हाई लोड वाले सात राज्यों में पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों पर इस माह की 16 तारीख के उपरान्त आने के लिए 72 घण्टे पहले की आरटीपीसीआर नेगटिव रिपोर्ट लानी होगी।
वहीं रविवार की बात की जाए तो जिला चंबा में 21 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में लोअर बकरोटा डलहौजी का 48 वर्षीय व्यक्ति, डलहौजी के मोती टीब्बा एयरफोर्स स्टेशन का 39 वर्षीय व्यक्ति तथा 39 तथा 29 वर्षीय महिल, डलहौजी की 41 वर्षीय महिला, द्रडा पंचायत के परिहार गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, बगढार स्कूल का 52 वर्षीय कर्मी, बाथ का 32 वर्षीय युवक तथा 28 वर्षीय युवती, मेल गांव का 55 वर्षीय व्यक्ति तथा 37 वर्षीय महिला, डलहौजी कैंट बोर्ड की 33 वर्षीय महिला, नालटू गांव की 65 तथा 66 वर्षीय महिला, टिकरी गांव की 52 वर्षीय महिला, बकलोह का 32 वर्षीय युवक,
टुंडी पंचायत के मोहारी गांव की 13 वर्षीय किशोरी, 31 वर्षीय महिला तथा 2 तथा 3 वर्षीय बच्चे तथा समोट का 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं जिले में आज 131 लोग उपचार के बाद कोरोना से मुक्त हुए हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3315 तथा एक्टिव मामले 127 हो गए हैं। अब तक 3130 लोग उपचार के बाद ठीक हुए हैं तो वहीं 54 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से जिला भर में हुई है। हलांकि चंबा प्रशासन की और से कोरोना पर काबू करने के लिए कई प्रकार की गईडलाईन जारी की गई है।
Today Positives -21
Detail of Positives:-
1) A 48 yr M, R/o flat no.11 white Apparments
– Lower Bakrota Dalhousie.
Travel history from Jalandhar 10 days ago.
2-4) A 39 M, 39 F and 29 F C/O Air Force Station Motitibba, Dalhousie, H/o contact.
5) A 41 F C/O CH Dalhousie, H/o contact.
6) A 48 M village Parihar, po Dradha, block Samote
7) A 52 M C/O GSSS Bagdhar, block Samote
8-9) A 32 M and 28 F vpo Bathri, block Samote
10-11) A 55 M and 37 F vpo Mail, block Samote, H/o contact.
12) A 33 F C/O Cant. Board, Dalhousie
13-14) A 65 F and 66 F village Naltu, po Khargat, block Samote, H/o contact.
15) A 52 F vpo Tikkri, block Samote
16) A 32 M vpo Bakloh, block Samote
17-20) A 13 F, 31 F, 3 M and 2 M village Mohari, po Tundi, block Samote, H/o contact.
21) A 24 M vpo Samote, block Samote
– Patients recovered today = 131
The post चंबा में रविवार को तीन साल के मासूम समेत 21 नए मामले, क्लिक कर जाने कहां-कहां से appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3wHJs4B
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: