Ads Top

हिमाचल: चिट्टे की खेप समेत दबोचा 21 वर्षीय युवक, इतनी खेप की बरामद

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा पुलिस (Kangra Police) द्वारा नशे के खिलाफ चलाये अभियान में एक और सफलता मिली हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से चिट्टे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक की पहचान 19 वर्षीय नवकरण निवासी मजीठा पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान युवक टाशी जोंग से पपरोला की तरफ पैदल आ रहा था। उसने जैसे ही पुलिस को देखा तो वह वहीं से वापस जाने लगा। युवक को वापिस जाता देख पुलिस को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 4.53 चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post हिमाचल: चिट्टे की खेप समेत दबोचा 21 वर्षीय युवक, इतनी खेप की बरामद appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/331xuVy
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.