Ads Top

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 26 कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 1806 नए मामले

पत्रिका न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेशभर में पिछले 24 घंटों में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मंडी पांच, शिमला तीन, जबकि सोलन, किन्नौर, चंबा, ऊना और हमीरपुर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में 1806 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा में रिकॉर्ड 631 नए मामले आए हैं।

सोलन 266, मंडी 294, ऊना 118, चंबा 114, कुल्लू 103, हमीरपुर 98, शिमला 95, किन्नौर 43, सिरमौर 29, लाहौल-स्पीति में 15 नए पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91350 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 74773 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 15151 हो गए हैं और 1374 संक्रमितों की मौत हुई है।

 

The post हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 26 कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 1806 नए मामले appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3eARYtN
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.