देश में कोरोना का कहर जारी! 24 घंटे में 3,23,144 नए केस, 2771 लोगों की गई जान, ऑक्सीजन संकट के बीच अस्पतालों में सिर्फ 12 ICU बेड बचे
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हुई। 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।
दिल्ली के अस्पतालों में आॅक्सीजन संकट के बीच मंगलवार सुबह 7.30 बजे दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 12 आईसीयू बेड्स खाली थे। जबकि आॅक्सीजन बेड्स की संख्या सिर्फ 1727 थी। बीते दिन ही दिल्ली में सरदार पटेल कोविड सेंटर की शुरूआत हुई है, जिसमें 500 आॅक्सीजन बेड्स की सुविधा है।
The post देश में कोरोना का कहर जारी! 24 घंटे में 3,23,144 नए केस, 2771 लोगों की गई जान, ऑक्सीजन संकट के बीच अस्पतालों में सिर्फ 12 ICU बेड बचे appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3xtlSc8
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: