Ads Top

कुल्लू में फंदे से झूला 25 वर्षीय युवक, इस तरह मां ने बचाई युवक की जान

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। हलांकि समय रहते ही परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाकर युवक की जान बचा ली है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू शहर के साथ लगते करजां के युवक ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जब परिजनों को सूचना मिली जो उन्होंने युवक को तुरंत क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली है।

बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवक सूरज सुबह के समय घर की निचली मंजिला के कमरे में सोया हुआ था। जब काफी देर होने के बाद युवक की मां ने देखा तो युवक फंदे के साथ झूल रहा था। उन्होंने उसे तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गई जहां पर परिजनों के ब्यान दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

The post कुल्लू में फंदे से झूला 25 वर्षीय युवक, इस तरह मां ने बचाई युवक की जान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/39DhQU7
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.