Ads Top

हिमाचल में कोरोना से रिकॉर्ड तोड मौतें, रविवार को 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, 1180 नए मामले

पत्रिका न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में रविवार को 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। वहीं प्रदेशभर में 1180 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जिनमें जिला कांगड़ा में 12, शिमला में पांच, सोलन में तीन, कुल्लू और ऊना में एक-एक, हमीरपुर में एक, मंडी जिले में दो  कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। बिलासपुर में दो की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में आज 1132 नए मामले सामने आए है। सोलन 279, कांगड़ा 423, मंडी 97, सिरमौर 61, शिमला 67, बिलासपुर 56, हमीरपुर 46, ऊना 38, किन्नौर 7, कुल्लू 46, लाहौल-स्पीति 3 व चंबा 9 नए मामले सामने आए है।

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार भयावह स्थिति लेता जा रहा है। वहीं ताजा घटनाक्रम में जिला मंडी के सुंदरनगर की रहने वाली एक 59 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन के द्वारा कांगड़ा में ही किया गया है। महिला सुंदरनगर के शीशमहल के समीप की रहने वाली थी। वहीं मामले में मृतिका के पति भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जानकारी के अनुसार मृतिका 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाई गई थी।




इस दौरान महिला होम क्वारंटिन में स्वास्थ्य लाभ ले रही थी। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 15 अप्रैल को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर शिफ्ट किया गया। इसके उपरांत 6 दिनों तक बीबीएमबी कॉलोनी अस्पताल में भर्ती रहने के उपरांत उन्हें 21 अप्रैल को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां आज उनकी मौत हो गई। पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के लक्षण आने पर अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में पूरी सुविधा उपलब्ध है। उधर जिला हमीरपुर में भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आई नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा रेखा तोमर का रविवार को निधन हो गया है।

The post हिमाचल में कोरोना से रिकॉर्ड तोड मौतें, रविवार को 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, 1180 नए मामले appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2S6ELBz
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.