Ads Top

हिमाचल: 2 लाख रुपये कीमत के सिगरेट पैकेट चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार, पहले भी पांच गाडियों चुरा चुका

कुल्लू(बी.शर्मा): जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी से बीते दिनों 2 लाख रुपए कीमत के सिगरेट चोरी के आरोपी को कुल्लू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अब अदालत में पेश किया जा रहा है और आरोपी से अब अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमन आन्नद निवासी व्यासा मोड़ सरवरी डा ढालपुर जिला कुल्लू ने थाना कुल्लू में दर्ज कराया कि ब्यासा मोड़ के नजदीक उनक तिब्बतियन मार्केट में बीडी सिगरेट व कन्फैक्शरी गुडस का थोक बिक्रेता का कारोबार है।

4 अप्रेल को भी इनकी करीब 8 गाडीयां सप्लाई के लिए बाहर गई थी जो शाम को वापिस इनकी दुकान के पास ब्यासा मोड़ वापिस आने पर खडी की गई थी। जिन में एक गाडी ट्रैवलर जिस में करीब 53,2827 रुपए का कनफैक्शनरी गुडस समान व सिग्ररेट बीडी लोड करके गाडी भुन्तर,जरी, कसोल, मनीकरण व वरशैणी तक स्पलाई करने गई थी। गाडी चालक व उसके साथ सैल मैन गाडी के साथ गए थे जो रात समय करीब 08.30 बजे गाडी वापिस लेकर व्यासा मोड़ इनकी दुकान के बाहर चौक पर गाडी खडी करके LOCK  कर दी थी।


सैल मैन ने रात को बतलाया कि करीब 3 लाख रूपये का समान स्पलाई किया गया है बाकी समान गाडी में है। हिसाव करने के बाद समय करीव 10 बजे रात अपने कमरा में चले गये थे। सुबह समय करीब 9 बजे देखा की गाडी ट्रैवलर फोर्स का ड्राईवर साईड का शीशा टुटा हुआ था। कुछ बीडी के बडल सीट पर व गाडी के बाडी के अन्दर जहां अन्य समान विखरे पडे थे। गाडी के अन्दर रखे बीडी सिगरेट व GOODS CONFECTIONARY का काफी समान मौजुद था। लेकिन सिगरेट के काफी डब्बे व बीडी के डब्बे से काफी पैकेट बीडी के करीब 2 लाख रुपये कीमत के चोरी हो गए।


पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी राम शरण उर्फ यश गांव-चौकी डोभी, पोस्ट ऑफिस पुईद,खराहल वैली जिला कुल्लू उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जाांच मेंं पता चला कि आरोपी आवारा किस्म का व्यक्ति है। रात को सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को खोलकर ले जाता है और किसी दूसरे आदमी को बेच देता है। अगर गाड़ी का तेल खत्म हो जाए तो उसको वहां खड़ा करके दूसरी कोई भी गाड़ी खोल कर अन्य जगह पर ले जाता है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी से पहले भी पांच वाहनों की चोरी के मामले में हवालात पहला चुका है। वहीं अब अन्य चोरी के मामलों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

The post हिमाचल: 2 लाख रुपये कीमत के सिगरेट पैकेट चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार, पहले भी पांच गाडियों चुरा चुका appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3dWMBEU
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.