Ads Top

मंडीः सीएम जयराम से की अनुबंध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने की मांग

मंडी। हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ की जिला मंडी इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सुंदरनगर प्रवास के दौरान मिला। प्रतिनिधिमंडल राज्य कार्यकारिणी  कोशाध्यक्ष अविनाश सैनी, जिला मंडी के अध्यक्ष गिरधारी लाल चौहान, जनकराज की अगुवाई में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत 17000 अनुबंध कर्मियों की गत तीन वर्षों से प्रदेश भाजपा सरकार के ठंडे बस्ते में पड़ी एकमात्र मांग अनुबंध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वस्त करवाया कि अनुबंध कर्मचारियों की मांग को हिमाचल प्रदेश सरकार शीघ्र ही पूरा कर देगी। महासंघ  के वित्त सचिव अविनाश सैनी और जिला मंडी के अध्यक्ष गिरधारी लाल चौहान ने सरकार से मांग की है कि आगामी कैबिनेट की मीटिंग में यदि सरकार अनुबंध कार्यकाल को कम करने के मुद्दे पर सहमति जताती है तथा  15 अप्रैल को स्वर्ण जयंती हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर अनुबंध कार्यकाल को कम करने की घोषणा के साथ ही शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी करवाती है, तो ही सही मायने में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत 17000 अनुबंध कर्मचारी भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के वायदे को पूरा किया हुआ जानेंगे।

 

परंतु यदि सरकार यही निर्णय लेने से 15 अप्रैल को चूक जाती है तो प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारी स्वयं को ठगा हुआ महसूस करेंगे। इस मौके पर  नवीन, देवेंद्र, हितेश कुमार, सुनील कुमार ,शुभम, अविनाश, राजेश, विजेंद्र, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप, अजय, पदम् देव, प्रेमनाथ, दुर्गा देवी, रविंद्र, रवि धीमान, सरवन कुमार, घनश्याम वर्मा, कुशल, जनक राज, संजीव कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह, संजीव कुमार, प्रवीण सिंह, अनिल कुमार, भूप सिंह और लाल सिंह आदि सदस्य शामिल रहे।

The post मंडीः सीएम जयराम से की अनुबंध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने की मांग appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2PzbbDG
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.