कुल्लूः बीमार बुजुर्ग महिला को चारपाई पर उठाकर 3 किलोमीटर पैदल मुख्य मार्ग तक पहुंचाया
कुल्लू। जिला के तहत आने वाली लग घाटी की एक बीमार बुजुर्ग को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने में ग्रामीणों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि सड़क नहीं होने के चलते इन्हें इस बीमार महिला को चारपाई पर उठाकर तीन किलोमीर किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क पहुंचाना पड़ा। बाद में वाहन के माध्यम से उसे कुल्लू अस्पताल लाया गया। सड़क नहीं होने के चलते सबसे अधिक दिक्कतें बुजुर्गों , गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ती है।
जिंदी गांव की संगती देवी (85) की दिल की बीमारी के चलते अचानक तबीयत खराब हो गई, इसलिए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसे उबड़-खाबड़ रास्तों में 3 किलोमीटर कंधों पर उठाकर शालंग गांव तक पहुंचाया, जहां से निजी वाहन में इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद वाहन से बुजुर्ग काे शालंग गांव पहुंचाया, जहां से 3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर ग्रामीणों ने उसे गांव पहुंचाया। इस पंचायत कि पंचायत प्रधान नंद लाल ने बताया कि उनकी माता संगती देवी को दिल की बीमारी के चलते अस्पताल ले जाने के लिए कंधों पर उठाकर 3 किलोमीटर सड़क तक घंटों मशक्कत करनी पड़ी और वापसी में दोबारा उन्हें इस परेशानी से जूझना पड़ा।
स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी दिक्कतें बताते हुए कहा कि आजादी के बाद भी वह आजाद नहीं हो पाए क्योंकि अपने गांव से बाहर जाने में लोगों को बहुत कठिनाई होती है। लोगों ने सरकार और प्रशासन से इस गांव के लिए सड़क की सुविधा देने की गुहार लगाई है।
The post कुल्लूः बीमार बुजुर्ग महिला को चारपाई पर उठाकर 3 किलोमीटर पैदल मुख्य मार्ग तक पहुंचाया appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Pxisnw
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: