Ads Top

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 32 कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 2230 नए मामले, चंबा में 121 नए मामले

पत्रिका न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को 32 कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 2223 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में सबसे बडे जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा जहां पर आज एक साथ 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं राजधानी शिमला में चार संक्रमितों की मौत हुई है।

ऊना चार, सिरमौर तीन, मंडी तीन, किन्नौर दो, सोलन तीन, कुल्लू दो और हमीरपुर में एक की मौत हुई है। उधर, प्रदेश में 2223 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 594, मंडी 375, सिरमौर 256, हमीरपुर 247, सोलन 146, ऊना 155, चंबा 121, बिलासपुर 179, शिमला 71, कुल्लू 42, लाहौल-स्पीति 22 और किन्नौर में 15 लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं जिला चंबा में शुक्रवार को 121 नए मामले सामने आए है। हलांकि बिते दिन भी जिलेभर में 121 मामले दर्ज किए गए थे।

The post हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 32 कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 2230 नए मामले, चंबा में 121 नए मामले appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3t5qpxV
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.